लिव इन रिलेशन में पार्टनर का मर्डर: शराबी पार्टनर रोज करता था मारपीट, छुटकारा पाने के लिए किया ऐसा काम 

दुर्ग में लिव इन में रहने वाली महिला ने अपने ही पार्टनर की हत्या कर दी।पुलिस की जांच में महिला ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-19 10:28:00 IST
आरोपी महिला पुलिस हिरासत में

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। जिले के उतई थाना क्षेत्र के चौकीदार मोहन साहू के कत्ल के आरोपी का पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन जांच के बाद पुलिस ने मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया। खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि लिव इन में रहने वाली महिला ने ही मर्डर किया। महिला अपने पार्टनर के शराब पीने और मारपीट की आदत से परेशान थी।

दरअसल यह पूरा मामला उतई थाना क्षेत्र के चुनकट्‌टा गाँव का है, जहां पर चौकीदार मोहन साहू की हत्या कर दी गई थी लेकिन उसके हत्या का आरोपी का   पता नहीं चल पा रहा था। जांच के बाद पुलिस ने मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया।तब पता चला की लिव इन में रहने वाली महिला ने ही मर्डर किया है।महिला अपने पार्टनर के शराब पीने और मारपीट की आदत से परेशान थी।पुलिस की जांच में महिला ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया।

रायपुर में हुई थी मुलाकात 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महीने पहले द्रौपती अपने पति से झगड़ा कर चली गई थी और इसी दौरान रायपुर में उसकी मुलाकात मोहन से हुई फिर वह मोहन के साथ रहने लगी। इसी बीच वह अपने पहले पति के पास लौटने की जिद करने लगी। लीव इन पाटर्नर मोहन को यह बात अच्छी नहीं लगी। उसने महिला के आपत्तिजनक वीडियों उसके पति को दिखाने की धमकी दी।मोहन शराब पीकर रोज महिला से मारपीट करता था।फिर महिला ने उससे छुटकारा पाने के लिए 12 अगस्त की रात उसकी हत्या कर दी।महिला ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद जब मारपीट करने के बाद मोहन सो गया तब बगल के कमरे में रखे लोहे के सब्बल से उसकी कनपटी पर वार किया।उसके बाद कमरे के बाहर ताला लगाकर अपने मायके चली गई।

 

Similar News