ढाबे में नकली शराब : कई डिस्टलरीज की होलोग्राम, ढक्कन और स्टीकर सब नकल, दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में नकली होलोग्राम और ढक्कन लगी शराब बेचने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में नकली सुरक्षा होलोग्राम जब्त किया गया।

Updated On 2025-04-22 11:48:00 IST
नकली होलोग्राम से शराब बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अभी भी नकली होलोग्राम का खेल चल रहा है। मामले में धड़ल्ले से नकली होलोग्राम और ढक्कन लगी शराब बेचने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। तेन्दुआ स्थित बीएच ढाबा में नकली शराब बेचा जा रहा था। सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग ने दबिश दी। इस दौरान ढाबा और एक दुकान से भारी मात्रा में नकली ढक्कन और अलग- अलग डिस्टलरी के नकली स्टीकर समेत नकली सुरक्षा होलोग्राम जब्त किया।  

दरअसल, यह पूरा मामला आमानाका थाना इलाके का है। जहां के बीएच ढाबा का संचालक सकंटमोचन सिंह  नकली शराब बेच रहा था। वहीं बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्पलेक्स स्थित श्री गणेश प्रिंटीग दुकान पर नकली सुरक्षा होलोग्राम और स्टीकर बनने का खुलासा हुआ है। प्रिंटिंग प्रेस से देशी प्लेन मदिरा में लगने वाले नकली होलोग्राम की 371 सीट जब्त किया गया है। नकली होलोग्राम और ढक्कन दूसरे जिले भेजे जाने के सबूत भी मिले है। 

इसे भी पढ़ें...रायपुर पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय : कांग्रेस पर बोला हमला

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 

मामले में आबकारी विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR कराई है। जिसके बाद अब ढाबा संचालक सकंटमोचन सिंह और प्रिंटिंग प्रेस संचालक गणेश चौरसिया गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Similar News