लाइनमैन की करंट लगने से मौत : बिजली के खंभे पर चढ़कर कर रहा था काम, बिना सूचना पॉवर ऑन करने से हुआ हादसा

रायपुर के सब स्टेशन पर बिजली के खंभे में चढ़कर काम कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। बिना सूचना दिए पॉवर ऑन करने से हादसा हुआ। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-15 11:41:00 IST
मृतक लाइनमैन दिलीप जंघेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में CSEB विभाग के लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। कर्मचारी सब स्टेशन में खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। लाइनमैन दिलीप जंघेल लाइन बंदकर करके सुधार काम कर रहा था। बिना सूचना के लाइन चालू करने से  काम कर रहे लाइनमैन को करंट लगने से नीचे गिरने पर मौत हो गई। 

दरअसल यह पूरी घटना टिकरापारा थाना इलाके का है जहां पर मठपुरैना लाइनमैन सब स्टेशन के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी बीच किसी ने बिना जानकारी दिए पॉवर ऑन कर दिया। जिसके कारण करंट लगने से मौके पर कर्मचारी की मौत हो गई। बिना AE के अनुमति के पॉवर ऑन नहीं  किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें...एयर इंडिया विमान को उड़ाने की धमकी : छत्तीसगढ़ के नाबालिग लड़के ने किया था ट्वीट

परिजनों ने की FIR की मांग 

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मृतक लाइनमैन के परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं इस घटना के बाद परिजनों ने AE प्रवीण वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। 

Similar News