आकाशीय बिजली का कहर : अलग-अलग घटनाओं में पति-पत्नी सहित तीन की मौत, खेत में कर रहे थे काम 

जशपुर जिले के दो अलग- अलग जगहों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। खेत में काम कर रहे थे। 

Updated On 2024-08-18 17:12:00 IST
प्रतिकात्मक चिन्ह

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दो अलग-अलग जगहों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। खेत में रोपा लगा रहे लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला मामला पूरा सन्ना थाना क्षेत्र का है। 

पहली घटना ग्राम एकम्बा का है। जहां खेत में रोपा लगा रहे मोहर साय और उनकी पत्नी परबी बाई आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही मोहर साय की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी परबी बाई गंभीररूप से घायल हो गई,जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 45 वर्षीय युवक की मौत 

दुसरी घटना ग्राम छिछली का है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 45 वर्षीय जगसाय की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वह अपने खेत में काम कर रहा था इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आया और उनकी मौत हो गई। 

Similar News