गृहमंत्री शाह ने किया NCB दफ्तर का उद्घाटन : नारकोटिक्स विभाग के कार्यों की कर रहे समीक्षा 

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने NCB के नवीन कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ किया।

Updated On 2024-08-25 12:25:00 IST
श्री शाह ने NCB कार्यालय का किया उद्घाटन

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने NCB के नवीन कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ किया। सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसके बाद श्री शाह नारकोटिक्स विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहेंगे। Full View

उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे का आज तीसरा दिन सभी BJP के वरिष्ठ नेता मेल-मुलाकात के लिए मेफेयर पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी श्री शाह से मुलाकात की। श्री शाह ने NCB के नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया और फिर नारकोटिक्स रिव्यू की मीटिंग ली। इसके बाद सहकारिता विभाग की बैठक लेंगे। निर्माणाधीन विधानसभा परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पीपल का पौधा लगाएंगे। फिर शाम को श्री शाह दिल्ली लौट जाएंगे।  

Similar News