सारंगढ़ गोलीकांड : 4 आरोपी गिरफ्तार, मामूली विवाद के चलते युवक को उतारा था मौत के घाट
सारंगढ़ जिले में कुछ युवकों ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
देवराज दीपक- सारंगढ़-बिलाईगढ़। सारंगढ़ जिला प्रशासन की निष्क्रियता ने एक युवक की जान ले ली। तीन महीने पहले खनन माफिया की दबंगई और धमकी दिए जाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
अब आरोपी ने जिला मुख्यालय रानीसागर के पास गोली मारकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। गोलीकांड के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत पुलिस की पकड़ से बाहर है। घटनास्थल से पुलिस ने एक कार और मैगजीन बरामद किया है।
सारंगढ़। #गोलीकांड में एक मजदूर की #मौत. @SarangarhDist #Chhattisgarh #murder @sarangarhbgarh pic.twitter.com/9Yz6M61xUQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) February 14, 2025
बेकरी के सामने प्लास्टिक जलाने की बात को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, गुरुवार को जिला मुख्यालय में सूर्या बेकरी के सामने प्लास्टिक जलाने की बात को लेकर ललिता बघेल, पिन्टू जांगडे, कृष्णा राजपूत ने अपने अन्य साथियों समेत बेकरी में काम करने वाले स्टाफ के साथ विवाद हो गया। विवाद के दौरान मुखलाल मांझी को सीने में गोली लगी, गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके पर से 1 मैगजीन, एक गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया। फिलहाल पुलिस मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत की तलाश कर रही है।