मशीन में फंसकर मजदूर की मौत: 18 साल की लड़की ईंट भट्ठी में करती थी काम, जांच में जुटी पुलिस

फ्लाई ऐश ईंट भट्ठी में मशीन साफ करने के दौरान 18 साल की मजदूर की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Updated On 2024-02-14 15:39:00 IST
फ्लाई ऐश ईंट भट्टी

आशीष कुमार गुप्ता- बतौली। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत कोट में संचालित फ्लाई ऐश ईंट भट्टे में काम कर रही 18 साल की लड़की की मशीन में फंसकर मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोट में पूर्व खाद्य मंत्री के करीबी और पूर्व मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी के द्वारा फ्लाई ऐश ईंट भट्ठा का संचालन किया जाता है। 

मशीन साफ करने के दौरान हुआ हादसा  

बताया जा रहा है कि, संचालक ने मजदूर रजमनिया (18 साल), पिता अमृत को फ्लाई ऐश मशीन को साफ करने कहा। इस दौरान किसी ने मशीन को चालू कर दिया। रजमनिया उसमें फंस गई और उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

 

Similar News