बस्तर के सातधारा में डूबा धमतरी का बालक : 36 घंटे बाद भी नहीं मिल पाया है सुराग, दोस्तों के साथ गया था पिकनिक मनाने

धमतरी जिले में अपने दोस्तों के साथ सातधारा जलप्रपात नहाने गए 13 साल का बालक डूब गया। लेकिन 36 घंटे बाद भी यश कुमार का कोई सुराग नही मिल पाया है।

Updated On 2024-12-27 20:40:00 IST
यहीं डूबा बालक

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में अपने दोस्तों के साथ सातधारा जलप्रपात नहाने गए 13 साल का बालक डूब गया। लेकिन 36 घंटे बाद भी यश कुमार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। स्थानीय प्रशासन दो जिले के एसडीआरएफ की टीम ढूंढने में जुटी हुई है। 

नए साल 2025 के आगाज से पहले शीतकालीन छुट्टियों का मजा लेने गए बारसूर स्थित इंद्रावती नदी के सातधारा जल प्रपात में 13 साल के छात्र यश कुमार नहाते समय तेज जलधारा के बहाव में बह गया। 36 घण्टे बीत चुके हैं, लेकिन बालक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर स्थानीय प्रशासन यश कुमार को ढूढंने दंतेवाड़ा एवं जगदलपुर जिले के एसडीआरएफ की टीम  की मदद लेकर लगातार सुबह से लेकर शाम तक अपनी कोशिशें जारी रखे हुए हैं। गोताखोरों के अनुसार बड़े बोट को उस नदी में उतारा नहीं जा सकता है।लेकिन कल लोकल नाव की मदद से नदी की अच्छी तरह छानबीन करेंगे। 

चट्टानों के कारण रेस्क्यू में आ रही है दिक्कत

बता दे कि जिस नदी में बालक गिरा है, वह नदी चट्टीली है। जगह जगह नदी के पटकनी और बहाव के बीच भंवर( घुमाव) है। नदी की गहराई कही 90 फीट, 60 फीट, कहीं 40 फीट तक है। नदी के भीतर चट्टानों की छोटे छोटे सुरंग है। अंदेशा है कि, बालक यश इसी में कहीं फंस गया हुआ। जिसके कारण 36 घण्टे बाद भी उसका शरीर ऊपर नही आ पा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, यहां और भी घटनाएं घट चुकी हैं, कई लोगों का तो सप्ताहभर में पता चला है। वहीं एसडीआरएफ की टीम ने परिजनों को ढांढस बंधाया है कि, शनिवार तक उसे खोजकर बाहर निकाल लेंगे। 

खोजबीन करती एसडीआरएफ की टीमें 

एसडीआरएफ की तलाश जारी 

तहसीलदार सन्तोष ध्रुव और टीआई संजय कुमार उरसा ने बताया कि, बीती रात हुई इससे पानी का बहाव बारिश से बढ़ गया है। गहराई भी अधिक और चट्टान युक्त होने की वजह से दिक्कतें हो रही है। बावजूद बालक को ढूढंने लगातार प्रयासरत है। प्रशासनिक के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों की मदद व मार्गदर्शन से हरसंभव कोशिश हो रही है। एसडीआरएफ के जवानों के अनुसार आज बालक के मिलने की उम्मीदें है।

Similar News