जिला पंचायत में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी भाजपा : धमतरी- बालोद और खैरागढ़ जिले से उम्मीदवारों की सूची जारी

बीजेपी ने धमतरी, बालोद और खैरागढ़ पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों के लिए अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने गुरुवार को 13 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 

Updated On 2025-01-30 15:13:00 IST
बीजेपी का झंडा

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने धमतरी, बालोद और खैरागढ़ पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों के लिए अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने गुरुवार को 13 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए  उम्मीदवारों की सूची जारी की है। 

जिला पंचायत वार्डों में भी राजनीतिक दलों का घमासान होगा। बीजेपी ने गुरुवार को 13 जिला पंचायत क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पदाधिकारियों को मैदान में उतारने के साथ वोटों का गणित साधने के लिए पिछड़ों को तरजीह दी। अनारक्षित सीटों पर भी पिछड़ों व युवाओं व महिलाओं को भी प्राथमिकता दी गयी। एक-दो पुराने चेहरे पर फिर से भरोसा जताते हुए कई जनप्रतिनिधियों के परिजनों को भी चुनावी जंग में उतारने की ढील देकर भाजपा नेतृत्व ने हर हाल में जीत के इरादों को जाहिर कर दिया है। जिसकी सूची इस प्रकार है...

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति