दुग्ध व्यवसाय को मिलेगा बढ़ावा : डेयरी उद्योग के लिए सरकार ने दी 2. 94 करोड़ रुपये की स्वीकृति, ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

कुरुद में क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से डेयरी उद्योग को मजबूती देने के लिए सरकार ने 2 करोड़ 94 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। इससे कुरूद क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-10 20:08:00 IST
कुरूद में डेयरी उद्योग के लिए सरकार ने दी 2 करोड़ 94 लाख रुपये की स्वीकृति

यशवंत गंजीर- कुरुद। छत्तीसगढ़ के कुरुद में क्षेत्रीय विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयास से छत्तीसगढ़ के अनुपूरक बजट 2024-25 के तहत डेयरी उद्योग को मजबूती देने के लिए सरकार ने 2 करोड़ 94 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। यह कुरूद क्षेत्र के लिए एक अच्छी खबर है। इससे कुरूद क्षेत्र में दूध व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा जिससे  ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

गौरतलब है कि विधायक चन्द्राकर पहले से ही क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं के चलते क्षेत्र के सैकड़ों लोग अब मछली पालन, मुर्गी पालन, बढा़ई, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत, प्लंबिंग, पेंटिंग और दुग्ध उत्पादन जैसे कुटीर उद्योगों से जुड़कर अपनी आजीविका बेहतर कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक की सक्रियता और दूरदर्शिता के कारण ही क्षेत्र में विकास की गति बनी हुई है। डेयरी उद्योग को मिली यह सौगात किसानों और पशुपालकों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगी।

क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगे रोजगार के अवसर

बता दे कि इस राशि का उपयोग कुरुद में नवीन दुग्ध शीतलीकरण केंद्र, मिल्क कूलर यूनिट, मिल्क टैंकर और अन्य जरूरी अधोसंरचना के विकास में किया जाएगा। इससे न सिर्फ दूध व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती मिलेगी। साथ ही इस कदम से न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि कुरुद विधानसभा आत्मनिर्भरता की ओर भी तेजी

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति