शपथ ग्रहण का बहिष्कार : फ्लेक्स में सांसद ज्योत्सना महंत की फोटो ना होने पर भड़के पार्षद, जताई नाराजगी 

कोरबा जिले के बांकीमोंगरा में शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर दिया है। फ्लेक्स में सांसद ज्योत्सना महंत की फोटो ना होने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। 

Updated On 2025-03-02 17:20:00 IST
बांकीमोंगरा पंचायत

उमेश यादव- कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांकीमोंगरा में शपथ ग्रहण का कांग्रेस पार्षदों ने बहिष्कार कर दिया है। फ्लेक्स में सांसद ज्योत्सना महंत की फोटो ना होने पर उन्होंने नाराजगी जताई है। 

कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि, यह कार्यक्रम पूरा भाजपा मय है। प्रशासन के कार्यक्रम में कांग्रेस पार्षदों की बैठने की जगह नहीं बनाई गई है। बांकीमोंगरा नगर पालिका के 30 वार्डों में 13 पार्षद कांग्रेस के, 10 भाजपा के और 6 निर्दलीय पार्षद निर्वाचित हुए हैं। तहसीलदार ने कांग्रेस पार्षदों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन नाराज पार्षद अपनी मांग पर अड़े रहे। 

कवर्धा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों ने ली शपथ

कवर्धा जिले में आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और सांसद संतोष पाण्डेय सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। शपथ ग्रहण में साधु-संतों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना कर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने पदभार ग्रहण किया। पहले उन्होंने सपत्नीक ऑटो रिक्शा में बैठकर प्रमुख मंदिरों में पूजा-अर्चना की और गौ माता की पूजा करने के बाद ऑटो रिक्शा से ही कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से शपथ ग्रहण किया।

Similar News