मनमानी पर नकेल : गर्ल्स हॉस्टल में पति के साथ रहती थी अधीक्षिका, एसडीएम ने दोनों काे किया सस्पेंड

कोंडागांव के एक गर्ल्स हॉस्टल में छात्रावास अधीक्षिका अपने शिक्षक पति के साथ रात को मौजूद थी। इसी दौरान एसडीएम औचक निरीक्षण पर पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-04 17:09:00 IST
सस्पेंशन लोगो

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान गर्ल्स हॉस्टल में अधीक्षिका के पति को पकड़ा है। जिसके बाद उन्होंने अधिक्षिका और उसके शिक्षक पति को सस्पेंड कर दिया। अधीक्षिका ने नियम विरुद्ध तरीके से अपने शिक्षक पति को हॉस्टल बुला लिया था और रात में रुकने का नियम न होने के बावजूद पति को अपने साथ रखा था। जिसे निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। एसडीएम के प्रतिवेदन के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास कोंडागांव का है। जहां छात्रावास अधीक्षिका के चार्ज में सहायक शिक्षक एलबी नीता मंडावी है और उनके पति नरसिंह मंडावी भी सहायक शिक्षक है। वर्तमान में वे सहायक शिक्षक सह छात्रावास अधीक्षक बालक आश्रम कारसिंग के पद पर पदस्थ है। छात्रावास में नियम है कि छात्रावास अधीक्षिका यदि अपने परिवार के साथ निवासरत हैं तो छात्रावास और निवास का प्रवेश द्वार अलग- अलग होना चाहिए। इसके अलावा शाम 6 से सुबह 6 तक महिला छात्रावास में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है। इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन कर सहायक शिक्षक आए दिन अपनी पत्नी से मिलने रात को प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में जाते रहते थे।

इसे भी पढ़ें... अनूठे फरमान से बस्तर में सनसनी : गणेश उत्सव मनाने पर जुर्माना की धमकी

एसडीएम के प्रतिवेदन के बाद गिरी गाज 

एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान कन्या छात्रावास में छात्रावास अधीक्षिका के पति को भी मौजूद पाया। एसडीएम द्वारा जांच करने पर छात्रावास की महिला होमगार्ड और भृत्य ने भी अधीक्षिका के पति के हमेशा सुबह के अलावा शाम को भी आते रहने की पुष्टि की। एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के बाद डीईओ ने सहायक शिक्षक एलबी सह प्रभारी अधीक्षिका प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास कोंडागांव नीता मंडावी को सस्पेंड कर दिया है। वही उनके पति सहायक शिक्षक और सह छात्रावास अधीक्षक बालक आश्रम कारसिंग के पद पर पदस्थ नरसिंह मंडावी को भी सस्पेंड कर दिया है।
 

Similar News