खंडहर में बदला किंकारी जलाशय का रेस्ट हाउस : अफसरों की लापरवाही के चलते हुआ जर्जर, असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा

सारंगढ़ के किंकारी जलाशय का रेस्ट हाउस विभागीय अफसरों की लापरवाही के चलते पूरी तरह से खंडहर मे तब्दील हो गया है। यहां पर अब असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।  

Updated On 2024-11-19 16:39:00 IST
किंकारी जलाशय रेस्ट हाउस खंडहर में तब्दील हो गया है

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के किंकारी जलाशय का रेस्ट हाउस खंडहर में तब्दील हो गया है। पहाड़ी पर स्थित इस सुंदर रेस्ट हाउस में सुन्दरता के लिए फूल लगाए गए थे। देख- रेख के लिए चौकीदार भी लगाए गए थे। लेकिन विभागीय अफसरों की लापरवाही के कारण रेस्ट हाउस पूरी तरह से खंडहर में बदल गया है। जिसकी सुध किसी को नहीं है। 

बरमकेला का यह विश्राम गृह काफी समय से प्रशासनिक उपेक्षा के चलते अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। अभयारण्य जंगल पर स्थित जल संसाधन विभाग का एकमात्र रेस्ट हाउस कभी अपनी प्राकृतिक सुंदरता के चलते दर्शनीय स्थानों में शुमार किया जाता था। पहाड़ी पर स्थित रेस्ट हाउस को प्राकृतिक सुंदरता देने के लिए रेस्ट हाउस के प्रांगण में विभिन्न प्रजातियों के फूलों के पौधे यहां लगाए गए थे। लेकिन विभाग के अनदेखी के चलते अब खंडहर मे तब्दील हो गया है। असामाजिक तत्वों का गढ़ बन गया है ऐसे मे विभाग पर लोगों मे काफ़ी आक्रोश है।

खंडहर में बदल गया पहाड़ पर स्थित रेस्ट हाउस

किंकारी जलाशय के रेस्ट हाउस की देख- रेख के लिए चौकीदार की भी नियुक्ति की गई थी। लेकिन धीरे-धीरे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने रेस्ट हाउस के रख रखाव पर ध्यान देना बंद कर दिया। जिसके चलते काफी मेहनत से लगाया गया फूलों का बागीचा उजड़ गया। वहीं समय पर इमारत की मरम्मत नहीं करने के कारण रेस्ट हाउस की इमारत खंडहर में तब्दील होती जा रही है। रेस्ट हाउस के रख- रखाव और मरम्मत के लिए आने वाले रुपए का उपयोग यहां विभागीय अधिकारियों द्वारा कागजों में ही किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें...युवाओं के लिए नि:शुल्क कोचिंग : पंडरिया विधायक ने की घोषणा

रेस्ट हाउस में असामाजिक तत्वों का लगता है जमावड़ा

विभागीय अफसरों को सुध नहीं 

विभागीय अफसरों की अनदेखी का परिणाम है कि, विश्राम गृह की मरम्मत न कराए जाने से यह खंडहर होता जा रहा है। यहां शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों ने अपना अड्डा बना लिया है। जहां कभी फूलों का बागीचा हुआ करता था। उसका स्थान कटीली झाड़ियों ने ले लिया है। वर्तमान में आस- पास रहने वाले लोग इस स्थान का उपयोग शौचालय के रूप में कर रहे हैं। जल संसाधन विभाग के अफसरों की उदासीनता के चलते न केवल यह रेस्ट हाउस अपने मूल स्वरूप को खो चुका है।

विभाग की अनदेखी के कारण बना खंडहर 

यहां की सुंदरता का समूल नाश हो चुका है यहां कोई चौकीदार मौजूद ना होने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है। ताराचंद पटेल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष  ने बताया कि, किंकारी जलाशय का रेस्ट हाउस  विभाग के अनदेखी के चलते खंडहर मे तब्दील हो गया है लोग वहाँ शराब का अड्डा बना दिए हैं लाखों रुपए मे बनी रेस्ट हाउस  खंडहर मे तब्दील होना काफ़ी लाजमी है विभाग को ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों कि सुगमता बनी रहे।

Similar News