ओडिशा में पकड़ाया हत्यारा : जिसने गारंटर बनकर उधार में राशन दिलाया, उसी को मौत के घाट उतारा

पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है।

Updated On 2024-04-13 11:43:00 IST
आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। उरला थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व युवक के सिर तथा चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या करने वाले आरोपी की पुलिस ने पहचान करते हुए ओडिशा से गिरफ्तार किया है। हत्या का आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद बिहार भागने की फिराक में था।पुलिस ने आरोपी को आरपीएफ की मदद से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने घटना में शामिल एक अन्य नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार,  विजय की हत्या के आरोप में रूपेश कुमार महतो तथा उसके एक अन्य नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रूपेश तथा उसके नाबालिग साथी ने मंगलवार देर रात रूपेश के सिर तथा चेहरे पर रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। हत्या की वजह लेन-देन के विवाद को बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद रूपेश अपना मोबाइल बंद कर साउथ बिहार एक्सप्रेस से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ के आधार पर हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

उधार में राशन दिलाने गारंटर बना था

पूछताछ में रूपेश ने पुलिस को बताया कि पांच माह पूर्व पैसा नहीं होने की वजह से उसने विजय के माध्यम से एक राशन दुकान में छह हजार रुपए का उधार में राशन सामान लिया था, जिसका विजय गारंटर बना था। पैसों की कमी की वजह से वह समय पर राशन दुकान का पैसा नहीं दे पाया। इस बात को  लेकर विजय उससे हमेशा पैसों की मांग करता था। बार -  बार तगादा से परेशान होकर को रूपेश ने अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर विजय की हत्या करने की योजना बनाई।

Similar News

पेंड्रा-अमरकंटक में 4° तक गिरा पारा: कड़कड़ाती ठंड से जनजीवन प्रभावित, कक्षा 1 से 5वीं तक अवकाश घोषित

भूपेश को फिर मिली असम की जिम्मेदारी: विधानसभा चुनाव के लिए बनाए गए कांग्रेस पर्यवेक्षक

UCMAS राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांकेर का दबदबा: लगातार तीसरे साल टॉप-5 में बच्चों की शानदार जीत

जनवरी की ठंड ने तोड़ा पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड: सरगुजा में न्यूनतम पारा 3.3 डिग्री, दिनभर चलती रही शीतलहर

पिछले ऑटो एक्सपो में गाड़ी खरीदकर फंसे 145 को मिलेगी राहत: ब्लॉक होगा ओपन, मिलेगी आरसी बुक