पेंड्रा-अमरकंटक में 4° तक गिरा पारा: कड़कड़ाती ठंड से जनजीवन प्रभावित, कक्षा 1 से 5वीं तक अवकाश घोषित
पेंड्रा और अमरकंटक में तापमान 4°C पहुंचा। शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 5वीं तक 10 जनवरी तक स्कूल बंद, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की।
पेंड्रा में शीतलहर के चलते सुबह धुंध की मोटी परत छाई
आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा और अमरकंटक क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की ठंड अपने चरम पर है। लगातार गिरते तापमान और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह और देर रात की ठिठुरन ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है।
पारा 4°C पर, ओस जमकर बनी बर्फ
प्रदेश के पहाड़ी इलाके पेंड्रा और अमरकंटक में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कई स्थानों पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ में बदलती दिखाई दीं, जो ठंड की तीव्रता को साफ दर्शाती हैं। बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है, वहीं खुले में काम करने वाले श्रमिकों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शीतलहर का असर बढ़ा, स्कूल 10 जनवरी तक बंद
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कक्षा पहली से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, गर्म कपड़ों का उपयोग बढ़ाएँ और आवश्यक कार्य के अलावा देर रात बाहर निकलने से बचें।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इलाके में ठंड का यह दौर फिलहाल जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। शीतलहर के चलते सुबह धुंध की मोटी परत भी छाई हुई है, जिससे दृश्यता प्रभावित हो रही है और ठिठुरन और अधिक महसूस हो रही है।