चोरों के निशाने पर ज्वेलरी शॉप: पलारी में विफल रहे, आरंग में सोने का टॉप्स लेकर भागने में रहे सफल, देखिए CCTV फुटेज

बलौदाबाजार जिले में ज्वेलरी दुकानों में चोरी की वारदातों से व्यापारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। चोरी की घटनाएं आरंग-पलारी के ज्वेलरी शॉप में हुईं।

Updated On 2026-01-08 12:52:00 IST

ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप पहुंचा चोर

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर की गई चोरी की कोशिश की घटनाओं से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। पलारी में जहां चोरों का प्रयास असफल रहा। वहीं रायपुर की ओर भागते हुए उन्होंने समोदा नगर पंचायत में उसी पैटर्न पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर सफलता हासिल कर ली।

पलारी में 10 लाख रुपये से अधिक की चोरी होते-होते बची
पलारी स्थित एक ज्वेलरी दुकान में बुधवार शाम करीब 5 बजे एक युवक ग्राहक बनकर दुकान में घुसा। उसने सोने के जेवर दिखाने को कहा और मौका पाते ही 10 लाख रुपये से अधिक की ज्वेलरी से भरा बॉक्स उठाकर भागने लगा। दुकान कर्मचारी की सतर्कता और फुर्ती से बड़ी चोरी टल गई। कर्मचारी ने लगभग 300 मीटर तक चोर का पीछा किया, जिसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी ज्वेलरी बॉक्स सड़क पर फेंककर अपने साथी की बाइक से फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें चोर की हरकतें साफ दिखाई दे रही हैं।

आरंग में भी ग्राहक बनके पहुंचा चोर
वहीं चोरी का प्रयास विफल होने के बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद थे कि, वे रायपुर की ओर भागे और वहां रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत समोदा में बिल्कुल इसी तरीके से ज्वेलरी शॉप में चोरी करने में सफल हो गए। वहां भी आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचा और जेवर दिखाने के दौरान सोने के टॉप्स को झपट्टा मारकर लेकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।

आरोपियों की तलाश जारी
दोनों घटनाओं के फुटेज से यह स्पष्ट होता है कि, आरोपी आदतन चोर है और किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं। इस संबंध में पलारी थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News

BJP किसान मोर्चा की नई टीम का गठन: प्रदेश से जिला स्तर तक पदाधिकारियों की घोषणा

आरोपी का निकाला जुलुस: तमनार की घटना पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी

पुलिस की लापरवाही की पीड़ा मां ने भोगी: ढाई माह बाद बेटे का शव कब्र से निकालकर कर सकी अंतिम संस्कार

बालोद में आयोजित होगा प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी: 9 से 13 जनवरी तक ग्राम दुधली में भाग लेंगे देश- विदेश के 15 हजार रेंजर