बेटे ने की मां की हत्या : शराब पीने के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर उतारा मौत के घाट  

फरसगांव में चंद पैसों की लालच में शराबी बेटे ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पिता ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-06 19:56:00 IST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

कुलजोत संधु- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के फरसगांव में चंद पैसों की लालच में शराबी बेटे ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पिता ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिदावंड में रात को 10 से 11 बजे के मध्य आरोपी सोभीराम मरकाम नशे में धुत अपनी मां उपासिन बाई मरकाम और पिता जेठूराम मरकाम से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर उसने कहा कि, तुम लोगों को जब भी पैसा मांगता हूं तो नही देते हो। आज तुम दोनों को जान से मार दूंगा। यह कहते हुए आवेश में आकर उसने घर में रखे लकड़ी के डण्डे से पिता के सिर बांये कान, बाये हाथ पर और अपनी मां के सिर और पीठ पर हमला कर दिया। जिसके बाद उसकी मां की मौत हो गई। 

जंगल में छिपा हुआ था आरोपी 

यह आरोपी के पिता ने डर के कारण वहां से भाग कर थाना केशकाल पहुंचा और मामले की शिकायत अपराध दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शोभीराम को जंगल से गिरफ्तार कर लिया। जहां उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

Similar News