केशव गर्ग का अभूतपूर्व स्वागत : नतीजे आने के बाद पहली बार आगमन पर शहरवासियों ने कांधे पर बिठाया
बतौली में केशव गर्ग का यूपीएससी में चयन हुआ है, इसके बाद पहली बार शहर आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
आशीष गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली में होनहार युवा केशव गर्ग का यूपीएससी में चयन होने के बाद पहली बार बतौली आने पर नागरिकों ने भव्य स्वागत किया है। इस अवसर पर परिवारजन सहित भारी मात्रा में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने केशव को शुभकामनाएं और बधाई दी। यूपीएससी में 496 वां रैंक हासिल कर बतौली के स्व. विनाद गर्ग (लीलू) के प्रतिभावान सुपुत्र ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके आगमन पर बतौली भर में जश्न का माहौल रहा। लोगों ने गले लगाकर, आशीर्वाद देकर, कंधे पर उठाकर शुभकामनाएं और बधाई दी। भारत माता चौक से उनके आवास तक उन्हें कंधे पर बिठाकर ले जाया गया। इस दौरान ढोल नगाड़े भी बजाए गए। परिवारजन के बुजुर्गों ने केशव को आशीर्वाद दिया ।
कठिन संघर्ष के बाद मिली सफलता
काफी कठिन संघर्ष को पार करने के बाद केशव गर्ग ने यह सफलता अर्जित की है। कोरोना काल में पिता की मौत के बाद बड़े भाई चंद्रकांत गर्ग ने व्यवसाय संभाला तब जाकर अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने 496 रैंक हासिल किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि अंबिकापुर में स्वाध्याय के माध्यम से तैयारी की, उसके बाद दिल्ली में टेस्ट सीरीज के अभ्यास से और घंटों अनवरत अध्ययन करने के बाद उन्हें यह सफलता मिली है।
ये रहे मौजूद
बतौली में स्वागत कार्यक्रम के दौरान प्रवीण गर्ग, नितेश गर्ग, निशांत अग्रवाल,उमेश गर्ग, राजेश गर्ग, आनंद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, सुरेश चंद्र गुप्ता, आयुष गर्ग, विष्णु गुप्ता सहित क्षेत्र के व्यवसायी, गण मान्य लोग और परिवार की महिलाएं उपस्थित रहीं। केशव ने सभी को धन्यवाद किया और कहा कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि इस समय मुझे कैसा महसूस हो रहा है। यदि दृढ़ निश्चय और संकल्प हो तो कोई भी युवा अपनी मंजिल प्राप्त कर सकता है, अंत में उन्होंने कहा कि मैं आप सब की उम्मीदों पर जरूर खरा उतरूंगा।