कार से 2.22 लाख पार : गाड़ी खड़ी कर भोजन करने गया व्यापारी, पलक झपकते बैग पार...CCTV में कैद हुआ चोर

कवर्धा में दिनदहाड़े एक व्यापारी की कार से 2.22 लाख रुपये की चोरी हुई। यह घटना होटल के CCTV कैमरे में कैद हो गई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-24 18:06:00 IST
कवर्धा में रायपुर व्यापारी के कार से दिनदहाड़े चोरी

संजय यादव- कवर्धा। कवर्धा में रायपुर के एक व्यापारी की कार से दिनदहाड़े 2 लाख 22 हजार रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब व्यापारी अपने ग्राहक दुकानदारों से लिए गए पैसों को कार में रखकर खाना खाने  भोजनालय गया था।लौटने पर व्यापारी ने पाया कि उनकी कार से बैग गायब था।

कार में पैसे रख भोजन करने गया था व्यापारी 

मिली जानकारी अनुसार, रायपुर से आए व्यापारी दिनेश जैन अपने ग्राहक दुकानदारों से कलेक्शन की गई राशि को कार में रखकर कवर्धा के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक भोजनालय में भोजन करने गए थे। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने पाया कि उनकी कार से बैग गायब था, जिसमें 2.22 लाख रुपये थे।

CCTV फुटेज में कैद हुआ चोर

चोरी की यह घटना होटल के CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। व्यापारी ने इस मामले की रिपोर्ट कवर्धा कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस को CCTV फुटेज से सुराग मिल गया है और वें चोर की तलाश में जुटे हैं

Similar News