सड़क हादसा : 40 यात्रियों भरी बस में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान 

कवर्धा जिले में एक यात्री बस मे भीषण आग लग गई। बस कवर्धा से लखनऊ जा रही थी और उसमें 40 से अधिक यात्री बस में सवार थे।

Updated On 2024-12-01 20:15:00 IST
जलती हुई बस

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा  जिले में बड़ा हादसा हो गया है। जहां यात्री बस मे भीषण आग लग गई। बस कवर्धा से लखनऊ जा रही थी और उसमें 40 से अधिक यात्री बस में सवार थे। यात्रियों ने बस से कुदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आया है। कुकदूर थाना क्षेत्र के आगरपानी के पास की घटना है। 

डीजल टैंकर में लगी आग  

उल्लेखनीय है कि, रायगढ़ जिले में एक डीजल टैंकर में भीषण आग लग गई थी। घटना के तुरंत बाद जिंदल कंपनी की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टैंकर में भारी मात्रा में डीजल होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही थी। फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू 

यह पूरा मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। जहां के जिंदल कंपनी के गेट नंबर 2 के सामने खड़े एक डीजल टैंकर में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं मौके पर पहुंची जिंदल कंपनी की फायर ब्रिगेड टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफल हुई। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। टैंकर में भारी मात्रा में डीजल होने के कारण आग पर काबू पाने में दिक्कतें आ रही थी। 

Similar News