भोरमदेव महोत्सव में तोड़फोड़ करने वालों पर एक्शन : पांच नाबालिग समेत 19 आरोपी गिरफ्तार, शहर में निकाला जुलूस 

कवर्धा में भोरमदेव महोत्सव पर भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था और दो हजार कुर्सियां तोड़ डाली थी। इस घटना के बाद प्रशासन का एक्शन जारी है। बीते दो दिनों में 5 नाबालिक सहित 19 लोगों पुलिस ने पर कार्यवाही की है। 

Updated On 2025-03-29 17:42:00 IST
उपद्रवियों का जुलुस निकालती पुलिस

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा  में भोरमदेव महोत्सव पर भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया था और दो हजार कुर्सियां तोड़ डाली थी। इस घटना के बाद प्रशासन का एक्शन जारी है। बीते दो दिनों में 5 नाबालिक सहित 19 लोगों पुलिस ने पर कार्यवाही की है। पकड़ेंगे गए उपद्रवियों को पुलिस ने उठक- बैठक कराया और कुर्सियों के साथ जुलूस भी निकाला। इसके साथ ही नाबालिकों के परिजनों को भी कड़ी चेतावनी दी गई है। 

उल्लेखनीय है कि, भजन गायक हंसराज रघुवंशी के गायन के दौरान भीड़ ने 2 हजार से अधिक कुर्सियां तोड़े। सामने आने के लिए बेकाबू भीड़ ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद कार्यक्रम को बंद कराने की नौबत आ गई। दो दिवसीय महोत्सव का गुरुवार को समापन था। कार्यक्रम में दर्शक दीर्घा के लिए 8 हजार कुर्सियां लगाया गया था। 

इसे भी पढ़ें... भोरमदेव महोत्सव में भीड़ का उत्पात : हजारों कुर्सियां तोड़ डालीं, कार्यक्रम बंद कराने की आई नौबत

बंद करना पड़ा कार्यक्रम 

वहीं इस हंगामे के बाद कलेक्टर मंच के कोने में मायूस बैठे दिखे। गायक हंसराज की प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम को बंद करना पड़ा। वहीं भीड़ को संभालने में शासन प्रशासन के पसीने छूट गए।

Similar News