बाइक सवार पर गिरा खंभा : दूध बांटने निकले युवक को आई गंभीर चोटें, देखिए CCTV VIDEO

कांकेर जिले चारामा में सुबह दूध बांटने निकले युवक के सिर पर अचानक सोलर लाइट का खंभा गिर गया। युवक को गंभीर चोटें आई हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-11 14:02:00 IST
घायल युवक

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के चारामा नगर के गौरव पथ मार्ग पर सोलर लाइट का एक पोल टूटकर अचानक गिर गया। टूटकर गिरा यह पोल उसी वक्त सड़क मार्ग से गुजर रहे बाइक सवार युवक के सिर पर गिरा। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस घटना में युवक के गले व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा ह कि, युवक घर से सुबह दूध बांटने के लिए निकला था। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे चारामा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

Similar News