घर पर अकेली किशोरी ने लगा ली फांसी : परिवार के सभी लोग गए थे काम पर, अकेले गुमसुम सी रहती थी बच्ची

जशपुर जिले में एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवारजनों के काम पर चले जाने के बाद बच्ची घर पर अकेली रहती थी। 

Updated On 2024-12-05 16:34:00 IST
पत्थलगांव थाना

जितेन्द्र सोनी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फांदे से उताराकर जांच में जुट गई। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का हैं । 

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार को ग्राम मक्कापुर में रहने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने घर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, परिवारजनों के काम पर चले जाने के बाद बच्ची घर पर अकेली रहती थी। इसी  अकेलापन के कारण कई  दिनों से गुमसुम और परेशान रहती थी। गुरूवार को रोज की तरह मॉं के साथ पिता और बहन काम पर चले गए। इसके बाद नाबालिग बच्ची ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फांदे से उताराकर जांच में जुट गई। 

आत्महत्या के मामले में पति और ससुर गिरफ्तार 

वहीं पिछले दिनों गरियाबंद जिले में विवाहिता के आत्महत्या के मामले में पति और ससुर को गिरफ्तार किया गया है। विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपने सुसाइड नोट में ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम लचकेरा का है। 

 महिला ने सुसाइड नोट में लिखा- ससुर करता था छेड़छाड़, पति ने नहीं दिया कोई ध्यान 

मिली जानकारी के अनुसार, नेहा यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि, ससुर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। जब उसने अपने पति से शिकायत की तो पति ने कोई एक्शन नहीं लिया। वह पिता को बचाने के चक्कर चुप रहा। इससे तंग आकर नेहा ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने उसके पति गिरधारी यादव और ससुर विष्णु यादव को गिरफ्तार कर लिया है। 

Similar News