छत्तीसगढ़ के कई शहरों में IT का छापा : जमीन करोबारी और रियल एस्टेट के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही टीम

प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में आईटी ने छापा मारा है। जमीन कारोबारियों और रियल एस्टेट के ठिकानों में 15 से अधिक अफसर कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

Updated On 2024-03-21 16:11:00 IST
कटोरा तालाब स्थित चंदू दाऊ के ऑफिस पर IT की टीम जांच कर रही।

रायपुर। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमीन कारोबारियों और रियल एस्टेट के ठिकानों में आईटी का छापा पड़ा है। रायपुर के रियल एस्टेट कारोबारी चंदू अग्रवाल उर्फ चंदू दाऊ के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम जांच कर रही है।

कटोरा तालाब स्थित ऑफिस पर टीम दस्तावेज खंगाल रही है। वहीं अमलीडीह, देवेंद्र नगर में और फाइनेंस कारोबारी प्रकाश लुनिया के ठिकानों पर भी आईटी की कार्रवाई जारी है। 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम इस कार से पहुंची।

राजनांदगांव में भी पहुंचे आईटी अफसर

बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स की टीम राजनंदगांव में जमीन कारोबारी संजय शर्मा के कई ठिकानों पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है।

आईटी सेंट्रल और भोपाल यूनिट की टीम कर रही कार्रवाई 

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सेंट्रल और भोपाल यूनिट की टीम अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है। इस कार्रवाई में 15 से अधिक आफिसर कार्रवाई कर रहे हैं। 

Similar News