लौह अयस्क की चोरी पकड़ी गई : NMDC के लोडिंग प्लांट में अवैध तरीके से लोड हो रहा था ट्रक, जांच शुरू

NMDC के प्लांट से एक ट्रक में अवैध तरीके से लौह अयस्क लोड हो रहा था। धर्मकांटा में काम करने वाले कर्मचारी की सूझबूझ से मामला पकड़ में आ गया।

Updated On 2024-07-29 16:45:00 IST
अवैध तरीके से लौह अयस्क लोड करते हुए

बिप्लव मल्लिक- किरंदुल/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में लौह अयस्क चोरी का बड़ा मामला उजागर हुआ है। किरंदुल स्थित एनएमडीसी के लोडिंग प्लांट से अवैध तरीके से लौह अयस्क भरकर ट्रक निकल रहा था। बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की गाड़ियों की लोडिंग के बाद शाम 8 एनएमडीसी के धर्मकांटे में कार्यरत ठेका श्रमिक कर्मचारी ने अपने  अधिकारियों को इसकी सूचना दी कि, धर्मकांटा बंद होने के बाद भी एक 14 चक्का ट्रक में लौह अयस्क की लोडिंग चल रही है। एनएमडीसी के अधिकारियों ने सीआईएसएफ जवानों को इसकी सूचना दी। 

टीपी मांगने पर ट्रक लेकर भागने लगा ड्राइवर

सीआईएफ जवान मौके पर पहुंचे और गाड़ी को रोककर परिवहन अनुज्ञा पत्र यानी टीपी के पेपर ड्राइवर से मांगे। इस पर ड्राइवर गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। तभी सीआईएसएफ जवानों ने मौके पर गाड़ी को पकड़कर किरंदुल पुलिस थाने में इसकी सूचना दी। मामला वन विभाग का होने के कारण किरंदुल थाने से वन विभाग को सूचना दी गई। 

फारेस्ट अफसरों ने शुरू की जांच

वन परिक्षेत्र अधिकारी बचेली आशुतोष मांडवा ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर एक 14 चक्का ट्रक के साथ हुंडई की पोकलेन 215 एल को जप्त किया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वन परिक्षेत्र के अधिकारियों ने मामला पीओआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सभी पहलुओं की जांच कर कांटा बंद होने के बाद गाड़ी कैसे लोडिंग प्लांट में घुसी, पोकलेन ऑपरेटर किसके कहने पर लौह अयस्क को लोड कर रहा था, आदि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Similar News