नक्सली हमले की जांच : एनआईए की टीम पहुंची, गोबरा के पूर्व सरपंच समेत 6 हिरासत में

आईटीबीपी के जवान के मामले की जांच करने एनआईए की टीम गरियाबंद के मैनपुर विकास खंड के बड़े गोबरा पहुंची टीम ने पूर्व सरपंच समेत 6 लोगों हिरासत में लिया है।

Updated On 2024-06-15 10:31:00 IST
ग्रामीणों ने घेरा थाना

रायपुर। नक्सली हमले में शहीद हुए आईटीबीपी के जवान के मामले की जांच करने एनआईए की टीम गरियाबंद के मैनपुर विकास खंड के बड़े गोबरा पहुंची टीम ने पूर्व सरपंच समेत 6 लोगों हिरासत में लिया है। एक बयान जारी कर एनआईए ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा- माओवादी संगठन के मैनपुर-नौपाड़ा मंडल के संदिग्ध कार्यकर्ताओं व समर्थकों के परिसरों में छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन और 2, 98, 000 रुपए नकद जब्त किए गए है। दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि एनआईए की टीम ने प्रधानमंत्री आवास के लिए मिले पैसे को भी जब्त कर लिए हैं।

गरियाबंद इलाके में नक्सली धमक

नक्सल प्रभावित बस्तर से इतर, गरियाबंद के वन क्षेत्रों में भी नक्सलियों की धमक की खबर आती रही है। अरसे पहले कतिपय गांवों में उनके देखे जाने की सूचना थी। मतदान के दौरान नक्सल हिंसा के बाद एनआईए सक्रिय हुई है।

Similar News