जगदलपुर में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग : रायपुर के लिए विमान ने भरी थी उड़ान, 62 यात्री थे सवार

जगदलपुर से रायपुर जा रही इंडिगो के विमान में अचानक तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।  विमान में सवार सभी 62 यात्री सुरक्षित है।   

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-15 18:00:00 IST
मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से रायपुर जाने वाली इंडिगो के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण पायलट ने विमान की जगदलपुर के मां दंतेश्वरी विमानतल पर आपात लैंडिंग कराई। इसके बाद तकनीकी अमले को तत्काल रनवे पर बुलाया गया। वहीं सभी यात्रियों को लाउन्ज में वापस भेजा गया। तकनीकी दिक्कत दूर होने के बाद ही विमान दोबारा टेक ऑफ करेगा। विमान में 62 यात्री सवार थे।

Similar News