आईईडी ब्लास्ट : आईटीबीपी के दो जवान घायल, सर्चिंग के दौरान हुआ हादसा 

नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। आईईडी की चपेट में आने से आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए हैं।

Updated On 2024-06-14 12:20:00 IST
जिला चिकित्सालय नारायणपुर

इमरान खान-नारायणपुर। नारायणपुर के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। आईईडी की चपेट में आने से आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों को अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि, जवान कुतुल एरिया में सर्चिंग के लिए निकले थे। 

मिली जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी 53 वीं वाहिनी की टीम नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल और मेहंदी के जंगलों में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। इस दौरान ग्राम कुतुल के पास आईईडी ब्लास्ट हो गया। आईईडी के चपेट में आने से ITBP के असिस्टेंट कमांडर और कांस्टेबल घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

हफ्तेभर पहले हुई थी मुठभेड़ 

वहीं हफ्तेभर पहले ही नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में 3 जवान घायल हो गए और 7 नक्सलियों के शवों के साथ एक SLR और अन्य हथियार भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ गोवेल के जंगलों में हुआ था। 

जवानों के संयुक्त बल ने चलाया था अभियान 

बता दें कि, 6 जून से शुरू हुए इस अभियान में 7 जून को नक्सलियों से जवानों का सामना हुआ। दो दिन तक चले इस संयुक्त अभियान में जिला नारायणपुर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, जगदलपुर की डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आईटीबीपी का बल शामिल रहा।

Similar News