आईएएस टोप्पो की पदोन्नति : बने जल संसाधन विभाग के सचिव, देखें जारी आदेश.... 

कैडर के 2005 बैच के आईएएस राजेश सुकुमार टोप्‍पो को राज्‍य सरकार ने पदोन्‍नत कर दिया है। आईएएस श्री टोप्‍पो को सचिव के पद पर पदोन्‍नत कर सरकार ने उन्‍हें जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-07-09 17:11:00 IST
आईएएस राजेश सुकुमार टोप्‍पो

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईएएस राजेश सुकुमार टोप्‍पो को राज्‍य सरकार ने पदोन्‍नत कर दिया है। आईएएस श्री टोप्‍पो को सचिव के पद पर पदोन्‍नत कर सरकार ने उन्‍हें जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। सामान्‍य प्रशासन विभाग ने इसको लेकर बाकायदा आदेश जारी किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के मुताबिक 1 जनवरी 2021 की तारीख़ से IAS टोप्पो को पदोन्नति दी गई है। जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव ( स्वतंत्र प्रभार) राजेश सुकुमार टोप्पो को विष्णुदेव साय सरकार ने भूतलक्षी प्रभाव ( 1 जनवरी 2021) से सचिव प्रमोट कर दिया है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में राजेश टोप्पो को न तो पदोन्नति दी गई और न ही कहीं पोस्टिंग मिली। जबकि उन्हें 1 जनवरी 2021 से प्रमोशन मिलना था। 2005 बैच के आईएएस टोप्पो को सरकार ने उसी 1 जनवरी 2021 की तारीख से अधिसमय वेतनमान में पदोन्नति दी है। 

जारी आदेश

कांग्रेस सरकार के दौरान मंत्रालय में थे पदस्थ

उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2018 में प्रदेश में सत्‍ता परिवर्तन के बाद से ही टोप्‍पो को मंत्रालय में पदस्‍थ कर दिया गया था। लेकिन उन्‍हें कोई विभाग नहीं दिया गया था। कोविड महामारी के दौरान उन्हें ओएसडी बनाया गया और फिर राजस्‍व मंडल का सचिव बनाया गया था। राज्‍य में सत्‍ता परिवर्तन के बाद मौजूदा सरकार ने उन्‍हें जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव (स्‍वतंत्र प्रभार) बनाया था। 


 

Similar News