हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों का आतंक : आठ घरों को बनाया निशाना, लाखों के नगदी और जेवर ले उड़े चोर

सूरजपुर के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने एक ही रात में आठ घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दौरान चोर घरों में रखे गहने और नगदी रकम पर हाथ साफ कर फरार हो गए। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-18 11:45:00 IST
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में चोरों का हौसला बुलंद हो गया है। चोरों ने एक ही रात में आठ घरों पर हाथ साफ कर लाखो के जेवरात और नगदी उड़ा ले गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस चोरी हुए सामानों के आंकलन कर रही है। वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

दरअसल सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रगति नगर जीडी कालोनी और हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चोर गिरोह ने बंद पड़े आठ घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान चोर घरों में रखे गहने और नगदी रकम पर हाथ साफ कर फरार हो गए। 

लाखों के जेवरात की चोरी

पुलिस कर रही जांच 

चोरी की घटना के बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गई सूचना पर कोतवाली पुलिस चोरी हुए सामानों के आंकलन कर रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है गौरतलब है की रक्षाबंधन के त्योहार  के मद्देनजर कई मकान मालिक अपने रिश्तेदारों के घर गए हुए है। ऐसे में चोरों की नजर भी इन मकानों पर रही होगी। लेकिन पुलिस पेट्रोलिंग और पुलिस कार्यशैली के दावे खोखले नजर आ रहे  इसी का नतीजा है की चोरों के हौसले बुलंद है।

Similar News