कला का सम्मान : छत्तीसगढ़ की लोक गायिका पूनम तिवारी को मिलेगा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार 

छत्तीसगढ़ में लोक कलाओं और लोक गायन का अपना विशेष महत्व रहा है। लोक गायन के क्षेत्र में पंडवानी कला को आगे बढ़ाने के लिए पूनम तिवारी को बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-02-29 17:15:00 IST
गायिका पूनम तिवारी और गायिका समप्रिया पूजा निषाद

अक्षय साहू- राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की लोक कलाकार और गायिका पूनम तिवारी को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने यह घोषणा कर दी है। प्रदेश की लोक कलाकार को राष्ट्रीय स्तर का यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा पर सीएम विष्णु देव साय ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा है कि, स्थानीय लोककला और पंडवानी के प्रचार-प्रसार के लिए आपके द्वारा किए गए भागीरथी प्रयास सराहनीय हैं। 

लोक कलाकार - गायिका पूनम तिवारी

Similar News