रफ्तार का कहर : पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर, शिक्षिका गंभीर रूप से घायल

सरगुजा जिले के बतौली घुटरापारा में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। 

Updated On 2025-04-29 16:07:00 IST
पिकअप ने स्कूटी को मारी टक्कर

आशीष कुमार गुप्ता -बतौली। सरगुजा जिले के बतौली घुटरापारा में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने  स्कूटी सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी। इससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद रहागीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना  मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षिका को इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। 

मिली जानकारी के अनुसार, बतौली के भण्डारडांड़ प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका साधना कुजूररोज की तरह ही मंगलवार को स्कूल जा रही थी। इसी दौरान ग्राम घुटरापारा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई।  इसके बाद रहागीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। 

पत्थलगांव जा रहा था टमाटर लेने

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षिका को इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि, पिकअप वाहन चालक का नाम सुगन चौहान है। वह लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए टमाटर लेने पत्थलगांव से ग्राम बोदा आ रहा था। जो लैलूंगा के विजय चौहान का बताया जा रहा है। 

Similar News