भालू के हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल: रात के अंधेरे में जंगल में भटक रहा था घायल
खुरपा जंगल में एक अज्ञात अधेड़ पर भालू ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-08-19 16:43:00 IST
आकाश पवार- पेंड्रा। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के खुरपा गांव के जंगल से होकर गुजर रहे एक अज्ञात बुजुर्ग ब्यक्ति पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद एक ग्रामीण ने घायल व्यक्ति को जंगल में पड़ा देखा और तुरंत 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पेंड्रा- खुरपा जंगल में एक अज्ञात अधेड़ पर भालू ने हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. #Chhattisgarh @GPM_DIST_CG #bearattack pic.twitter.com/vBdX5v7ZZq
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) August 19, 2024
घायल की पहचान अज्ञात
घायल व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसे मरवाही सामुदायिक भवन में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। प्रशासन और ग्रामिणों की ओर से घायल ब्यक्ति की पहचान की कोशिश जारी है