CG News: स्वतंत्रता दिवस की गाइड लाइन, सभी सरकारी दफ्तरों में आयोजन का शेड्यूल जारी

सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस परेड के आयोजन को लेकर सभी विभागों, कलेक्टर, कमिश्नरों और विभाग प्रमुखों को गाइड लाइन जारी किया है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-08-01 17:41:00 IST
महानदी भवन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सामान्य प्रशासन विभाग ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस परेड के आयोजन को लेकर सभी विभागों, कलेक्टर, कमिश्नरों और विभाग प्रमुखों को गाइड लाइन जारी की है। जारी आदेश में कहा गया है कि सभी दफ्तरों को सुबह 9 बजे से प्रारंभ करना होगा। ताकि उससे पहले प्रदेशवासी, दिल्ली लालकिले के राष्ट्रीय आयोजन का प्रसारण देख सके। जहां सुबह 7 से आयोजन होता है, वहां भी यह कहा गया है कि, जिला कलेक्टर, नक्सल हिंसा में शहीदों के परिजनों को जिला स्तरीय आयोजनों में सम्मान पूर्वक आमंत्रित करें।

जारी आदेश का PDF देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...
https://img.haribhoomi.com/uploadimage/library/free_files/pdf/WhatsA_2024

_08_01_051119.pdf

Similar News