शराब दुकान के बाहर युवतियों का बवाल : युवक की लाठी-डंडे से जमकर की पिटाई, घटना CCTV में कैद
बिलासपुर में देशी शराब दुकान के बाहर युवतियों ने जमकर बवाल मचाया। दुकान के बाहर वे लाठी-डंडे से युवक की जमकर पिटाई कर रही हैं।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-06-25 13:05:00 IST
संदीप करिहार- बिलासपुर। बिलासपुर में देशी शराब दुकान के बाहर युवतियों ने जमकर बवाल मचाया। दुकान के बाहर वे लाठी-डंडे से युवक की जमकर पिटाई कर रही हैं। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह घटना सरकण्डा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा शराब दुकान की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, चिंगराजपारा शराब दुकान के बाहर युवतियों ने एक युवक की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।
बिलासपुर- देशी शराब दुकान के बाहर लाठी-डंडे से युवक की पिटाई करती हुई युवतियां. @BilaspurDist #ChhattisgarhNews #liquorshop @CG_Police pic.twitter.com/wWn16Wc3OJ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) June 25, 2024