कलेक्टर ने लगाई DJ पर रोक : समितियों के पदाधिकारियों ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात, गृहमंत्री ने कहा-जारी गाइड लाइन का हो पालन

छत्तीसगढ़ में गणेश समितियों की डीजे बजाने की मांग को प्रशासन ने खारिज कर दिया है। जिसके बाद गृहमंत्री विजय शर्मा से समितियों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-17 11:04:00 IST
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार गणेश झांकी में डीजे के शोर पर प्रशासन सख्त हो गया है। गणेश समितियों की डीजे बजाने की मांग को प्रशासन ने खारिज कर दिया है। जिसके बाद 50 से ज्यादा गणेश समिति के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की है। इस दौरान झांकी में डीजे और धुमाल बजाने को लेकर लंबी चर्चा हुई। गृहमंत्री शर्मा ने सभी को हाईकोर्ट के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए है।

मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री शर्मा ने राज्य सरकार से चर्चा करने आश्वाशन दिया है। डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि, हाईकोर्ट का डिसीजन है, रास्ता कानूनी आधार पर निकलने की कोशिश है। परंपरा और मान्यता के आधार पर जो कार्यक्रम हो सके। हाईकोर्ट की दिशा निर्देशों का पालन हो सके।

जारी गाइड लाइन का पालन किया जाए- गृहमंत्री शर्मा 

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा की झांकी निकलनी चाहिए इस पर किसी को कोई रोक नहीं है। लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखे की  हाईकोर्ट के द्वारा जारी हुए निर्देशों का पालन हो। मैं सभी गणेशोत्सव समिति को धन्यवाद देता हूं की उन्होंने हाईकोर्ट के दिशा निर्देशों और राज्य शासन के नियमों को धयान में रखकर चर्चा में अपनी बात रखी जीतने मापदंड और पैरामीटर है उस पर भी काम किया जाएगा। जितने गाइड लाइन है, उस पैरामीटर पर काम किया जाएगा, समय का भी ध्यान रखा जाएगा उन सारे विषय पर हम अपना अभियान आगे बढ़ाएंगे।

Similar News

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल: तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

चार राइस मिलों में छापा: 1.77 करोड़ का अवैध धान जब्त

किसान ने जान देने की कोशिश: तहसीलदार को नोटिस, पटवारी निलंबित

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है