चिटफंड कंपनी खोलकर धोखाधड़ी : पुलिस ने फ़िल्मी स्टाइल में वेश बदलकर की रेकी, राजस्थान से चार आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर समेत चार आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। 

Updated On 2024-12-10 12:31:00 IST
पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर सहित चार लोग लोगों को पैसे डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी करते थे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने वेश बदलकर फ़िल्मी स्टाइल में सभी आरोपियों को राजस्थान से पकड़ा।

दरअसल, सूरजपुर के 29 निवेशकों से डबल पैसे देने का लालच देकर देकर 17 लाख 28 हजार 366 रुपये की ठगी की गई थी। जिसके बाद निवेशकों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की। जिसके बाद कलेक्टर ने शिकायतकर्ताओं का प्रतिवेदन एसपी को भेजा था। जिसके बाद पुलिस ने ईनामी चिटफंड धन परिचालन स्किम की धारा 4,5,6 और छत्तीसगढ़ के निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 10 के तहत अपराध दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। 

वेश बदलकर पुलिस की टीम ने आरोपियों की रेकी की

इसे भी पढ़ें....बलौदाबाजार हिंसा के 6 माह पूरे : उपद्रवियों ने कलेक्टर- एसपी कार्यालय में की थी आगजनी

राजस्थान से पकड़े गए आरोपी 

पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी राजस्थान में है। जिसके बाद जिले के एसपी की टीम बनाकर राजस्थान के लिए रवाना हुई। पुलिस ने भीलवाड़ा में आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग ही स्टाइल में वेश बदलकर फ़िल्मी स्टाइल में कभी ठेला चलाकर, तो कभी मजदूरी कर के 4 दिनों तक रेकी कर आरोपियों का पता लगाया। जिसके बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में सफल हुई। वहीं पुलिस ने भीलवाड़ा कोर्ट से दिनेन्द्र दधिच,अंनत दधिच, कपिल जैन और महेश कुमार को ट्रांजिट रिमांड लेकर बिश्रामपुर लाया। 

आरोपियों के पास से कार बरामद 

इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से महिन्द्रा एक्सयूव्ही कार जब्त की है। वहीं एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने बताया कि, शिकायत के आधार पर बिश्रामपुर थाना प्रभारी आलरिक लकड़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर भेजी गई थी। जहां दबिश दे लोकल पुलिस की मदद से आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। आगे की कारवाई की जा रही है। सूरजपुर में लागतार रकम को दुगनी करने वाले लोगों  के ऊपर कारवाई कर रही है। 

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति