फर्जीवाड़ा करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार : नए खाते खोलकर लाखों रुपये खपाने का हुआ खुलासा
सूरजपुर जिले में नए लोगों का खाता बनाकर कालाधन खपाने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांच में दो लाख के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2025-03-21 16:05:00 IST
नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में नए लोगों के खाते में पैसा डालकर काले धन खपाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने फर्जी एकाउंट के संचालकों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी संचालक म्युल अकाउंट (काले धन को खपाने के लिए नया खाता खोल कालाधन खपाते थे।
शुरुआती जांच में लगभग 2 लाख 10 हजार रुपए के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। आगे की जांच में और रकम का खुलासा हो सकता है। वहीं कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।