वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : साल लकड़ी की तस्करी करने वाले पकड़े गए, लकड़ी की कीमत लाखों में

अम्बिकापुर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 56 नग साल चिरान लकड़ी लोड पिकअप को पकड़ा। तस्कर साल चिरान लकड़ी की अवैध रूप से तस्करी कर रहे थे।

Updated On 2024-12-25 11:15:00 IST
साल लकड़ी की तस्करी करने वाले गिरफ्तार

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। वन और पुलिस टीम ने 56 नग साल चिरान लकड़ी लोड पिकअप को पकड़ा है। इस दौरान आरोपियों के पास से साल चिरान लकड़ी, पिकअप वाहन को जब्त किया गया। जब्त किए गए लकड़ी की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है। 

तस्करों के पास से कई सामान जब्त

दरअसल, यह पूरा मामला थाना उदयपुर क्षेत्र का है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर वन और पुलिस टीम ने 56 नग साल चिरान लकड़ी लोड पिकअप को पकड़ा। इस दौरान साल चिरान लकड़ी, पिकअप वाहन को जब्त किया गया है। लकड़ी की कीमत अनुमानित 2 लाख रुपये है। वहीं छापामारी के दौरान एक मोटर साइकल तीन आरा,दो बसूला,और दो नग लकड़ी की सिल्ली भी जब्त की गई है। वन अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। 

Similar News