मालवाहक में यात्रियों पर होगी कार्रवाई : उड़नदस्ता प्रभारी ने शुरू किया अभियान, 7 ट्रेक्टर और 6 पिकअप जब्त

पिकअप 20 फीट गहरे गडढे में गिर गई। जिसमें 19 आदिवासियों की मौत हो गई है। इसके बाद उड़नदस्ता प्रभारी ने अभियान की शुरूआत की है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-05-23 16:23:00 IST
मालवाहक में यात्री के खिलाफ कार्रवाई

जगदलपुर- कवर्धा जिले के ग्राम बाहपानी के पास पिकअप 20 फीट गहरे गडढे में गिर गई। इस पिकअप में बैठे 19 आदिवासियों की मौत होने के चलते परिवहन विभाग के आयुक्त के निर्देश पर बस्तर संभाग और रायपुर, ओडिशा, गीदम, बीजापुर, भोपालपटनम, दंतेवाड़ा, किरंदुल, सुकमा, कोंटा रोड में मालवाहक पर यात्री के खिलाफ अभियान शुरू किया है। 

उड़नदस्ता की टीम जांच कर रही है 

बता दें, लगभग 7 ट्रेक्टर और 6 पिकअप को जब्त किया गया है। सभी सड़कों में उड़नदस्ता की टीम जांच कर रही है। इस दौरान टीम ने बताया कि, मालवाहक में यात्री होने से वाहन पर सख्ती की जा रही है। वाहनों में आगे-पीछे और उसके आस-पास में रेडियम जरूरी है। वाहन फिटनेस के लिए उस रेडियम की जरूरत होती है। साथ ही रोड पर चलने वाली वाहनों में रेडियम के अभाव में खतरनाक दुर्घटना की संभावना रहती है। 

मालवाहक में यात्री बरदास्त नहीं

परिवहन विभाग के उड़नदस्ता प्रभारी और निरीक्षक एसके झा ने बताया कि, मालवाहक में यात्री बरदास्त नहीं किए जाएंगे। इसके लिए सभी सड़कों में वाहनों की जांच की जा रही है। ऐसे वाहनों को न्यायालय में पेश किया जाए

Similar News