सड़क पर मछली ही मछली : छोटा हाथी पलटा, एयरपोर्ट रोड पर बिखरीं मछलियां  

राजधानी रायुपर के एयरपोर्ट रोड पर मछलियों से भरा एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन में मछलियां भरी थीं, जो सड़क पर बिखर गईं। 

Updated On 2025-02-28 12:45:00 IST
मछलियों से भरा छोटा हाथी पलटा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर के एयरपोर्ट रोड पर एक तेज रफ्तार छोटार हाथी पलट गया। वाहन में लदी मछलियां सड़क पर बिखर गईं। इस हादसे में चालक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला माना थाना क्षेत्र का है।

रफ्तार का कहर : रोड किनारे खड़ी महिला को कार ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

वहीं 21 फरवरी को धमतरी जिले के सांकरा में एक तेज रफ्तार स्वीप्ट कार ने रोड किनारे खड़ी महिला को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृत महिला सोंढूर के तरफ से आने वाली बस से उतरकर रोड किनारे खड़ी थी, तभी एक तेज रफ्तार कार CG 04  HB 7481 ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया महिला का नाम पता की कोई जानकारी नहीं है।
 
इसे भी पढ़ें... ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत : हादसे में चार लोगों की मौत, घायलों का इलाज जारी

बताया जा रहा कि, कार उमरगांव निवासी तुलसी सार्वा का है उनके नाबालिक पुत्र  गाड़ी को धुलवाने के लिए ले गया था। इसी दौरान सांकरा के नंदी चौक के पास खड़ी एक अधेड महिला को ठोकर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई। 


 

Similar News