कबाड़ दुकान में भीषण आग : CCTV में कैद हुआ आग लगाने वाला, तोड़ दिया सीसीटीवी कैमरा, लाखों का कबाड़ जलकर खाक

कटघोरा के लखनपुर में कबाड़ दुकान में आगजनी की और सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया है। 

Updated On 2024-07-25 15:45:00 IST
कबाड़ दुकान में लगी आग

उमेश यादव/कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा में आगजनी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आरोपी ने कटघोरा के लखनपुर में कबाड़ दुकान में आगजनी की थी। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था। 

कैमरा तोड़ा कैसे ?

आगजनी की घटना को अंजाम देने के लिए चेहरे में बोरी ढंक कर दुकान के पीछे दीवाल फांदकर पहुंचा और सीसीटीवी कैमरे में भी बोरी लगाकर कैमरा तोड़ दिया था। 

कुछ दिन पहले दुकान बंद करवाई गई थी 

बता दें, कबाड़ दुकान को कुछ दिनों पहले कटघोरा पुलिस ने बंद करवा दिया था। इसके कुछ दिन बाद आगजनी की घटना हो गई। हालांकि सूचना मिलते ही दमकल वाहन की मदद से आग पर घण्टो मशकत के बाद काबू पाया। 

दुकान में रखा सामान जला 

कबाड़ दुकान में रखे मशीन समेत 25 लाख का सामान जलकर खाक हो गया था। दुकान संचालक मनोज साहू ने बताया कि, आग लगी नहीं, बल्कि लगाई गई है। पुलिस इस मामले को दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। 

Similar News