छत्तीसगढ़ फिल्म एंड टेलीविजन बोर्ड का गठन : बोर्ड में 10 सदस्य बनाए गए, सुविधाओं के संबंध में देंगे सुझाव
छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म उद्योग के क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिल्म एंड टेलीविजन समिति का गठन किया है।
By : Tarunaa Sahu
Updated On 2024-10-28 16:29:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने फिल्म और टेलीविजन बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड में निर्देशक राजेश अवस्थी, सतीश जैन समेत 10 सदस्य शामिल हैं। बोर्ड फिल्म इंडस्ट्री के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगी। संस्कृति विभाग की अपर सचिव रूचि शर्मा ने आदेश जारी किया है।
दरअसल, राज्य सरकार ने इस समिति का गठन फिल्म नीति 2021 के तहत प्रदेश में फीचर फिल्म, वेब सीरीज, टीवी सीरियल्स और रियालिटी शो और डॉक् निर्माण के उद्देश्य से समिति का गठन हुआ है। इसके अलावा फिल्म निर्माण के क्षेत्र में निजी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। समिति में राज्य के जाने- माने निर्देशक सतीश जैन समेत अन्य 10 सदस्य शामिल है।