लड़कियों के गुट में जमकर हुई मारपीट: रिवर व्यू में चले लात-घूंसे, देखिए Exclusive video…

रिवर व्यू में लड़कियों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-04-05 17:35:00 IST
लड़ाई करती हुई लड़कियां

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले को रिवर व्यू में लड़कियों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़किया एक-दूसरे का बाल खींचते और मुक्का मारते दिख रही हैं। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, रिवर व्यू में लड़कियों के दो गुट में जमकर मारपीट हुई। लड़कियां एक-दूसरे का बाल खींच रही हैं और मुक्का मार रही हैं। इस दौरान वहां पर आम पब्लिक का जमावड़ा लग गया। किसी ने भी लड़ाई कर रही लड़कियों को रोकने की कोशिश नहीं की और न ही घटना को लेकर पुलिस को इसकी कोई जानकारी दी। देखते-देखते रिवर व्यू जंग का अखाड़ा बन गया। मारपीट के दौरान लड़कियों को हल्की चोटें भी आई है।   


 

Similar News