इंजीनियर बना शातिर चोर : चोरी के दौरान दंपत्ति का बना लिया अंतरंग वीडियो और करने लगा ब्लैकमेल...

इंजीनियरिंग पास करने बाद युवक ने चोरी को पैसे कमाने का शार्टकट रास्ता बना लिया। उसने कई चोरियां कीं, लेकिन पकड़ा नहीं गया। लेकिन इसी बीच उसने एक एेसी गलती कर दी... जिसने उसे जेल तक पहुंचा दिया। 

Updated On 2024-06-26 17:06:00 IST
गिरफ्तार आरोपी

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक इंजीनियरिंग पास युवक ने पैसे कमाने का आसान तरीका अपनाया। वह चोरी करने लगा। उसने अपना इंजीनियरिंग दिमाग लगाकर कई चोरियां कीं, लेकिन पकड़ा नहीं गया। अब उसके हौसले बुलंद हो गए थे। इसी दौरान जब वह एक घर में चोरी करने घुसा तो वहां दंपत्ति अंतरंग अवस्था में थे। चोर ने तत्काल अपना इंजीनियरिंग दिमाग लगाकर उसी अवस्था में उनका वीडियो बना लिया। उसने वहां चोरी नहीं की और वापस लौट गया।

उसकी यही गलती उसपर भारी पड़ गई। उसने दंपत्ति को वीडियो भेजकर 10 लाख रुपये मांगे। रुपए नहीं देने पर उसने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, अहिरवारा वार्ड 2 में रहने वाला विनय कुमार साहू (28) आदतन चोर है। जब वह चोरी करने एक घर में घुसा तो पति-पत्नी निजी पलों में लीन थे। इस दौरान चोर ने उनका वीडियो बनाया और वहां से चला गया। 

अलग-अलग नंबरों से भेजता रहा वीडियो

इसके बाद वह अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप कर पर्सन वीडियो भेजकर पैसे मांगने लगा। परेशान होकर पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने टीम गठित कर सभी नंबरों को ट्रेस किया और आरोपी विनय साहू को गिरफ्तार कर लिया। 

पहले भी दो बार उसी घर में कर चुका है चोरी

पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि, वह पहले भी दो बार उनके घर पर चोरी कर चुका है। इसके अलावा पता चला कि, आरोपी सब्जी लेने के बहाने से बाजार जाता था और फोन चुराकर अलग-अलग नंबर से पर्सनल वीडियोज भेजकर पैसों की मांग करता था।

इंजीनियरिंग के बाद शुरू किया चोरी का काम 

आरोपी विनय साहू इंजीनियरिंग पास है। वह कई सालों से बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आज तक वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। लेकिन इस बार उसने वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और पुलिस की गिरफ्त में आ गया।

Similar News