हड़तालों का दौर शुरू : संविदा हेल्थ वर्कर्स की हड़ताल के बीच अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन भी आंदोलन के मूड में
छत्तीसगढ़ में संविदा हेल्थ वर्कर्स की हड़ताल के बीच कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भी आंदोलन के लिए चरणबद्ध तरीके से तैयारी शुरू कर दी है।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-07-22 14:01:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ में संविदा हेल्थ वर्कर्स की हड़ताल आज से शुरू हो गई है। इसी बीच कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने भी आंदोलन के लिए चरणबद्ध तरीके से तैयारी शुरू कर दी है। पहले फेडरेशन ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर लंबित डीए, एरियर्स के साथ देने, केंद्र के समान एचआरए, चार स्तरीय वेतनमान की घोषणा करने की मांग की है। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने जल्द घोषणा ना करने पर 28 जुलाई को संगठन की बैठक में आंदोलन की रूपरेखा बनाने की बात कही है।