चौथी मंजिल से कूद गया कर्मचारी : नया रायपुर के गृह निर्माण मंडल दफ्तर में मची अफरा-तफरी, घटना CCTV कैमरे में कैद

नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के ऑफिस की चौथी मंजिल से एक कर्मचारी ने कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली है।

Updated On 2024-07-05 14:26:00 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सरकारी कर्मचारी ने आफिस की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी। आसपास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। मामला नया रायपुर के राखी थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम नरेश कुमार साहू है। वह सुपेला भिलाई का रहने वाला था। वह छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल में वरिष्ठ सहायक लेखाधिकारी के पद पर कार्यरत था। वह कुछ समय से पचपेड़ी नाका स्थित एक मकान में रह रहा था। बताया जा रहा है कि, रोज की तरह शुक्रवार को भी सभी कर्मचारी और अधिकारी काम पर गए थे। 

युवक के पास से नहीं मिली कोई सुसाइड नोट 

ऑफिस काम करते-करते ही अचानक भवन के गेट के सामने एक युवक उपर से गिरा। गिरने की आवाज सुन कर्मचारी बाहर निकले और देखा कि, युवक के सिर से काफी खून बह रहा था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। 

Similar News