देर रात हाथियों ने जमकर मचाई तबाही : फसलों और घरों को पहुंचाया नुकसान, अलर्ट जारी 

अंबिकापुर के ग्राम ललेया में देर रात अचानक हाथी आ धमका। हाथी ने जमकर तबाही मचाई।

Updated On 2024-05-26 11:11:00 IST
फसलों की बढ़ी MSP

अंबिकापुर। अंबिकापुर के ग्राम ललेया में देर रात अचानक हाथी आ धमका। हाथी ने जमकर तबाही मचाई। घर तोड़ने के दौरान मांझी परिवार बाल-बाल बचा। परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीण मशाल और टॉर्च लेकर पहुंचे और हाथी को वहां से खदेड़ दिया। 

हाथी

मिली जानकारी के अनुसार, मैनपाट में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों ने घरों और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। दहशत में ग्रामीण रतजगा करने के लिए मजबूर हैं। वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की अपील कर रहा है। वन परिक्षेत्र में बीती रात ग्राम ललेया, कंडराजा और बरवावली में हाथियों ने जमकर तबाही मचाई। 

फसल बर्बाद होने से परेशान किसान
हाथियों ने बर्बाद किया फसल

 

Similar News