हाथी का आतंक : घर के बाहर सो रहे युवक को मार डाला, एक घायल
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हाथियों का आतंक जारी है। कहीं वे ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं तो कहीं राशन बर्बाद कर रहे हैं।
By : Yaminee Pande
Updated On 2024-07-26 11:09:00 IST
घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में हाथियों का आतंक जारी है। कहीं वे ग्रामीणों पर हमला कर रहे हैं तो कहीं राशन बर्बाद कर रहे हैं। कहीं घर तोड़ रहे हैं तो कहीं फसलों को रौंद रहे हैं। ताजा मामला बलरामपुर जिले का है। यहां पर एक हाथी अपने दल से बिछड़ गया है और लगातार गांव में आतंक मचा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, धमनी वन परिक्षेत्र के अनिरूद्धपुर गांव में एक हाथी ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीण पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। वहीं उसने एक घर को भी तोड़ दिया। बता दें कि, बलरामपुर जिले में 1 हफ्ते के अंदर हाथियों के हमले से ये दूसरी मौत है।