ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप : आन्या ने सिल्वर और लक्ष्मी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया, दोनों टॉपगन शूटिंग एकेडमी में लेते हैं ट्रेनिंग 

छत्तीसगढ़ की आन्या गुप्ता ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर, सीनियर कैटेगरी में 2 सिल्वर मेडल और लक्ष्मी साहू ने मास्टर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-01 10:40:00 IST
लक्ष्मी साहू और आन्या गुप्ता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर की आन्या गुप्ता ने 10 मीटर एयर राइफल में 2 सिल्वर मेडल और लक्ष्मी साहू ने मास्टर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में 25 से 30 सितंबर तक ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा अयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में आन्या ने 4 गोल्ड मेडल,लक्ष्मी साहू, एक सिल्वर, एक गोल्ड जीता था। 

जिसमें आन्या ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर और सीनियर कैटेगरी में 391/400 में लाकर 2 सिल्वर मेडल जीता है और लक्ष्मी साहू ने 10 मीटर एयर राइफल में मास्टर कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन ने शूटिंग चैंपियनशिप अगस्त 2024 में अयोजित किया था। जिसमें आन्या गुप्ता ने 4 गोल्ड मेडल,लक्ष्मी साहू, एक सिल्वर और एक गोल्ड जीता था।

इसे भी पढ़ें...आंखों से नहीं ‌सिस्टम से बेबस छात्र : नेत्रहीन छात्रों को पढ़ाने के लिए ब्रेललिपि शिक्षक नहीं

राज्य की पहली महिला पुलिस है लक्ष्मी 

लक्ष्मी साहू छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला पुलिस है, जिन्होंने राज्य बनने के बाद सन 2000 में प्री नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है। इसके अलावा लक्ष्मी नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा अयोजित 20 नवंबर से ओपन नेशनल खेलेंगी। आन्या गुप्ता और लक्ष्मी साहू ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच गोपाल दुबे को दिया और उन्होंने माता- पिता को दिया है। आन्या और लक्ष्मी सुभाष स्टेडियम के टॉपगन शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग लेते हैं।

Similar News